ACTOR GOVINDA JOINS SHIV SENA – बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल …राजनीति में दूसरी बार रखे कदम।
अभिनेता गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है।
ACTOR GOVINDA JOINS SHIV SENA – मुम्बई में गोविंदा ने की शिवसेना जॉइन –
लोकसभा चुनाव के बीच मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मुंबई में आज शिवसेना ज्वाइन कर ली है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गोविंद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी उनको मुंबई नॉर्थ वेस्ट से चुनाव लड़ा सकती है। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ज़मीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं।
ACTOR GOVINDA JOINS SHIV SENA – गोविंदा ने कहा “वनवास के बाद शिंदे के रामराज्य में आया वापस” –
वहीं गोविंदा ने कहा जय महाराष्ट्र। मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं। 2004-09 तक राजनीति में था। उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं।
Also read – सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाकर मैच किया अपने नाम।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों को लेकर ऐलान हो चुका है। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाने है। जबकि 4 जून को मतगणना होगी।