CG VYAPAM – व्यापम आयोजित करेगा B.Ed और D.El.Ed की प्रवेश परीक्षा 22 मई को… परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी।

Spread the love

CG VYAPAM – व्यापम आयोजित करेगा B.Ed और D.El.Ed की प्रवेश परीक्षा 22 मई को… परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा प्री-बी.एड. (B.Ed-25) तथा प्री-डी.एल.एड. (D.El.Ed-25) प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन आगामी 22 मई 2025, गुरुवार को किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, प्री बी.एड. परीक्षा का आयोजन पूर्वान्ह में तथा प्री डी.एल.एड. परीक्षा का आयोजन अपरान्ह में किया जाएगा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CG VYAPAM – प्रवेश पत्र जारी –

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र व्यापम की नई वेबसाइट पर प्रोफाइल लॉगिन पेज के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है।

CG VYAPAM

CG VYAPAM – एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना अभ्यर्थियों का अनिवार्य –

परीक्षा दिवस को अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से कम से कम एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा आरंभ होने के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या स्कूल/कॉलेज का परिचय पत्र) लाना अनिवार्य है। पहचान पत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CG VYAPAM – समस्या समाधान हेतु इन नंबरों पर करें संपर्क –

परीक्षा केंद्र या अन्य किसी तकनीकी समस्या के समाधान हेतु अभ्यर्थी व्यापम की हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 अथवा मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड लिंक

Also read – दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला स्तर पर डिस्ट्रीक मॉनिटरिंग कमिटी ऑन ऐसेसिबल इलेक्शन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

Leave a Comment