CHHATTISGARH NEWS – सितंबर 2025 तक पूरा होगा छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा।
राजधानी नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से जारी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक लेकर निर्माण प्रगति की समीक्षा की और इसे सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
CHHATTISGARH NEWS – भव्यता और आधुनिकता का प्रतीक बनेगा नया भवन –

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा। इसकी भव्यता, स्थापत्य और अत्याधुनिक सुविधाएं राज्य की नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगी।
विधानसभा भवन के तीन प्रमुख खंड निर्माण कार्य तीन प्रमुख खंडों में विभाजित है:
- विधानसभा सचिवालय
- विधानसभा सदन
- सेंट्रल हॉल परिसर
इनमें दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, सभागृह, पुस्तकालय, फिक्स्ड फर्नीचर, उद्यानिकी, विद्युत एवं जल आपूर्ति, डामरीकरण और आंतरिक सज्जा जैसे कार्य तीव्रता से चल रहे हैं।
CHHATTISGARH NEWS – विभागों को सौंपे गए दायित्व और समन्वय के निर्देश –
बैठक में लोक निर्माण, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
CHHATTISGARH NEWS – सुरक्षा, ऊर्जा संरक्षण और सांस्कृतिक संग्रहालय की विशेष तैयारी –
नवीन परिसर को सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से भी आदर्श बनाया जा रहा है। यहां फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 300 किलोवॉट सोलर पैनल और 500 सीटर ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त परिसर में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति पर आधारित एक संग्रहालय का निर्माण भी संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।
CHHATTISGARH NEWS – बैठक में उपस्थित गणमान्य अधिकारी –
इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानन्द, श्री मुकेश बंसल, डॉ. बसवराजू एस, विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Also read – अंबिकापुर में शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत, पचास हजार से अधिक परिवारों को पीएम आवास की चाबी सौंपी।