AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत, पचास हजार से अधिक परिवारों को पीएम आवास की चाबी सौंपी।
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अंबिकापुर का दौरा किया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज परिसर में विशाल डोम का निर्माण कर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 50,000 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की चाबियाँ सौंपी गईं।
AMBIKAPUR NEWS – कांग्रेस पर साधा निशाना –

अपने उद्बोधन में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन गरीबों ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी, भूपेश सरकार में उन्हीं के आवास छीने गए।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की सराहना की और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विदेश और रक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “देश मजबूत हाथों में है, यह हमारे सैनिकों ने सिद्ध कर दिखाया है।”
AMBIKAPUR NEWS – एक राष्ट्र एक चुनाव पर दिया बल –
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15,000 नए पक्के मकानों की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही छत्तीसगढ़ का लेबर बजट बढ़ाने और जल संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को संवैधानिक आवश्यकता बताया।

AMBIKAPUR NEWS – बचपन की यादें आज भी ताजा –
शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होकर कहा, “आपके बीच आकर मैं बहुत प्रसन्न हूं। जब छत्तीसगढ़ आता हूं, तो मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है। अंबिकापुर की सड़कों पर मोटरसाइकिल से घूमा हूं, बचपन की यादें आज भी ताज़ा हैं।”
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई अन्य मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read – सीबीएसई ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम… यहां देखें।