AMBIKAPUR NEWS – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अंबिकापुर द्वारा कॉलेज परिसरों में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों एवं धार्मिक अपमान के विरोध में प्रदर्शन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), अंबिकापुर इकाई द्वारा राजीव गांधी पीजी कॉलेज में लगातार बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद के मामलों एवं हिंदू देवी-देवताओं के अपमान जैसी घटनाओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पहुँचकर प्राचार्य कक्ष में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज कराया एवं प्राचार्य महोदया को एक ज्ञापन सौंपा।
AMBIKAPUR NEWS – प्रोफेसर द्वारा देवी काली का अपमान –
कड़ी प्रतिक्रिया प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रोफेसर एच.डी. महर द्वारा देवी काली को “सबसे बड़ा शैतान” कहे जाने की निंदा की। परिषद ने इसे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला, शिक्षक की गरिमा के विपरीत एवं धार्मिक सहिष्णुता पर आघात बताया। परिषद ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की मांग की।

AMBIKAPUR NEWS – प्रमुख मांगे जो ज्ञापन में प्रस्तुत की गईं –
- प्रोफेसर एच.डी. महर के विरुद्ध तत्काल जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई।
- कॉलेज परिसरों में बिना वैध पहचान पत्र के प्रवेश पर रोक।
- शिक्षण संस्थानों के 500 मीटर के दायरे में शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध।
- छात्रावासों में औचक निरीक्षण कर नशीले पदार्थों की रोकथाम।
- लव जिहाद व धर्मांतरण के मामलों की रोकथाम हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन।
- शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए धार्मिक सहिष्णुता एवं संवाद मर्यादा पर प्रशिक्षण।
- कॉलेज परिसरों में नियमित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।
- महिला कॉलेजों के समीप स्थित शराब दुकानों को तत्काल हटाया जाए।
AMBIKAPUR NEWS – जिम्मेदारों की प्रतिक्रिया –
परिषद के सरगुजा जिला संयोजक पलाश पाण्डेय ने कहा, “शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद प्रशासन को चेताना चाहती है कि ऐसे प्रोफेसर को तुरंत सेवा से निलंबित किया जाए।”
AMBIKAPUR NEWS – नगर मंत्री रौनी मिश्रा ने कहा कि –
नगर मंत्री रॉनी मिश्रा ने कहा, “कॉलेज शिक्षा का पवित्र स्थान है। यहां किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों, लव जिहाद, धर्मांतरण या धार्मिक अपमान की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”
AMBIKAPUR NEWS – प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ता –
प्रदेश सह मंत्री व जिला विद्यार्थी विस्तारक अनंत सोनी, नगर सह मंत्री आयुष तिवारी, आस्तिक सिंह, अमित महंत, तुलेश्वर पैंकरा, मयंक शुक्ला, अनीश, राहुल, हार्दिक, श्रेयांश, अनूप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।