AMBIKAPUR NEWS – कलेक्टर विलास भोसकर ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर जानी आवेदनों की स्थिति, लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए विभागों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने 28 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिले में “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने रैंडम तरीके से हितग्राहियों को फोन लगाकर उनके आवेदनों के समाधान की वास्तविक स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी ली।
AMBIKAPUR NEWS – आवेदनों का समय-सिमा के भीतर शत-प्रतिशत निराकरण करें सुनिश्चित –

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी आवेदनों का समय-सीमा के भीतर विधिवत और शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आवेदनों के निराकरण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी निराकृत आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने और समाधान की जानकारी आवेदकों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
AMBIKAPUR NEWS – लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश –
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में भी कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तय समय-सीमा के भीतर प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निपटाने को कहा गया।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पीएचई विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन कार्ड, गैस कनेक्शन एवं अन्य जनहित के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु जनपद पंचायत स्तर पर खाद्य निरीक्षकों की तैनाती कर कार्य में तेजी लाने को कहा गया।
AMBIKAPUR NEWS – आगामी शिविरों की तैयारी पर जोर –
कलेक्टर श्री भोसकर ने जानकारी दी कि आगामी 5 मई से 31 मई 2025 तक जिले के चिन्हित स्थानों पर सुशासन तिहार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के लिए आवश्यक सुविधाओं — जैसे पेयजल व्यवस्था, पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं — को समयपूर्व पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि अब तक जिले में विभिन्न योजनाओं एवं मांगों के संबंध में कुल 1,58,491 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 67,247 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 91,244 लंबित आवेदनों के निराकरण का लक्ष्य 4 मई 2025 तक निर्धारित किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – जनता से अपील –
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आवेदन की स्थिति की नियमित जानकारी लेते रहें और आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें, ताकि उनका प्रकरण शीघ्र निराकृत किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल ध्रुव, श्री रामसिंह ठाकुर, निगम आयुक्त श्री डी. एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।