AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर समेत सरगुजा संभाग में भीषण गर्मी से मिली राहत, अंधड़ और बारिश ने गिराया तापमान।
अंबिकापुर समेत पूरे सरगुजा संभाग में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बना हुआ था, लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और द्रोणिका (ट्रफ लाइन) के बनने के कारण भीषण गर्मी में काफी हद तक राहत मिली है।
AMBIKAPUR NEWS – तापमान में आई 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट –
बताया जा रहा है कि पश्चिमी दिशा से आ रही गर्म हवाओं के चलते बीते एक सप्ताह से अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में तापमान लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ था। मगर मौसम में अचानक बदलाव के कारण पिछले 24 घंटे के भीतर लोगों को गर्मी से राहत महसूस होने लगी है। रविवार की शाम आए अंधड़ और हल्की बारिश के चलते तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

AMBIKAPUR NEWS – तापमान में अभी और गिरावट संभव –
मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) पूर्वी बिहार और उससे लगे हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर सक्रिय है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में नमी बढ़ने की संभावना बन रही है।