AMBIKAPUR NEWS – छत्तीसगढ़ के शिमला “मैनपाट” के बौद्ध मंदिर में दर्शन के नाम पर चोरी, पर्यटक जोड़े ने दान पेटी से उड़ाए रुपये… सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई हरकत।
सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है, मैनपाट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार सुबह एक पर्यटक जोड़े ने दर्शन के बहाने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
AMBIKAPUR NEWS – मामले की जांच में जुटी पुलिस –

Ambikapur news – बताया जा रहा है कि पर्यटक जोड़ा मैनपाट के पास रोपाखार क्षेत्र स्थित पुराने बौद्ध मंदिर पहुंचा था। दर्शन करते समय उन्होंने मंदिर में रखी दान पेटी से रुपये चुरा लिए। घटना का संदेह होने पर मंदिर के पुजारी ने तत्काल मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई। जांच में चोरी की पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैमरे में कैद पाई गई। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरी करने वाले पर्यटक जोड़े की तलाश तेज कर दी गई है।