AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती।
उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर द्वारा 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी नियोजक महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री आशीष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
AMBIKAPUR NEWS – विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती –
प्लेसमेंट कैम्प के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सेल्स एक्जीक्यूटिव के 04 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद, और ट्रेनी इंजीनियर के 04 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 8,000 रुपये से 15,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

यह भर्ती अंबिकापुर जिला, सरगुजा क्षेत्र के लिए होगी। उपसंचालक ने यह भी बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, और नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।
AMBIKAPUR NEWS – युवाओं के लिए बेहतर अवसर –
जिले के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो सहित 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।