SURGUJA UNIVERSITY – सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में की गई वृद्धि… अब इस तारीख तक छात्र कर सकेंगे आवेदन।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित स्नातक नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियों के द्वितीय सेमेस्टर एवं महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के समस्त स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर परीक्षा तथा बैकलॉग परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि की गई है।
SURGUJA UNIVERSITY – विलंब शुल्क 100/- के साथ 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन –

परीक्षार्थी अब दिनांक 26.04.2025 से 05.05.2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sggcg.in के माध्यम से विलंब शुल्क ₹100/- के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद तथा आवश्यक दस्तावेजों को दिनांक 08.05.2025 तक संबंधित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य है। महाविद्यालयों द्वारा समस्त आवेदनपत्र विश्वविद्यालय में दिनांक 12.05.2025 तक जमा किए जाने हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – महत्वपूर्ण निर्देश –
- सभी परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे।
- आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर “ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक के माध्यम से उपलब्ध है।
- परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन पत्र, डिक्लरेशन फॉर्म, शुल्क की रसीद (दो प्रतियों सहित), अर्हता परीक्षा की अंकसूची एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में जमा करें।
Also read – भीषण गर्मी में पशुओं पर भार ढोने पर प्रतिबंध, सरगुजा जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश।