AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन… त्वरित न्याय की पहल, सरगुजा प्रशासन तैयार।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरगुजा द्वारा आगामी 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिले में विभिन्न 24 खंडपीठों की स्थापना की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिले में लोक अदालत के संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति –

लोक अदालत के संचालन हेतु कलेक्टर, अपर कलेक्टर, नजूल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव को इस आयोजन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये खंडपीठें सरगुजा जिले के विभिन्न न्यायालयों—जैसे कलेक्टर न्यायालय, अपर कलेक्टर न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, नजूल अधिकारी न्यायालय एवं तहसील न्यायालय—में गठित की गई हैं।
AMBIKAPUR NEWS – लोक अदालत में राजस्व एवं भूमि संबंधी प्रकरणों का त्वरित समाधान –

लोक अदालत के माध्यम से राजस्व दांडिक, भूमि अर्जन, आर.बी.सी. 6(4) तथा विविध प्रकार के प्रकरणों का शीघ्र एवं सौहार्दपूर्ण समाधान किया जाएगा। अदालती कार्यवाही समाप्त होते ही निराकृत प्रकरणों की जानकारी ई-मेल, व्हाट्सएप, फैक्स, या विशेष वाहक के माध्यम से त्वरित रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।