AMBIKAPUR NEWS – दृष्टिबाधित बच्चों को मिला डिजिटल साथ, कलेक्टर ने बांटे एंड्रॉयड फोन, हेडफोन जैसे उपकरण।
सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने समग्र शिक्षा के नवाचारी योजना अंतर्गत स्कूली बच्चों को शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षिक प्रदर्शन, स्वास्थ्य स्थिति और समग्र विकास से संबंधित जानकारियाँ लीं, साथ ही उन्हें प्रेरणा और मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
AMBIKAPUR NEWS – एंड्रॉयड फोन, एडॉप्टर पाकर बच्चों में दिखी खुशी –

कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन, की-पेड, हेडफोन, एडाप्टर प्रदान किया गया। जिसके बाद उन छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने मिली। यहीं नहीं बल्कि उन्होंने बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए डीएमसी समग्र शिक्षा को निर्देश दिए।
Also read – इस तारीख तक जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट… यहां देखें।