CHHATTISGARH NEWS – इस तारीख तक जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट… यहां देखें।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष परीक्षा मूल्यांकन कार्य छत्तीसगढ़ के कुल 36 केंद्रों में दो चरणों में संपन्न हुआ है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, और अब छात्रों एवं अभिभावकों को केवल परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।
CHHATTISGARH NEWS – मई के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट –

“छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी होने की पूरी संभावना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, अभी तक परिणाम की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। परीक्षार्थी अपना परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।