AMBIKAPUR NEWS – सुशासन तिहार के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, कहा “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सुशासन तिहार के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश, कहा “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रदेशभर से प्राप्त विभिन्न शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों की जनपद एवं विभागवार समीक्षा की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई –

AMBIKAPUR NEWS

सरगुजा जिले में कलेक्टर श्री विलास भास्कर ने इस विषय पर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि सुशासन तिहार के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

AMBIKAPUR NEWS – कलेक्टर ने कहा आपसी समन्वय स्थापित कर समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें –

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि प्राप्त जनशिकायतों के समाधान में आवेदकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाए। इसी उद्देश्य से 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि समस्याओं का मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान करें।

इसके साथ ही खरीफ फसल सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज का भंडारण पहले से सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Also read – छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच पूरी, इस तारीख तक आएंगे नतीजे।

Leave a Comment