CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच पूरी, इस तारीख तक आएंगे नतीजे।
छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है।
CHHATTISGARH NEWS – 15 अप्रैल तक आ सकते हैं नतीजे –
बता दें कि 25 अप्रैल तक प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के आसार हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 अप्रैल तक अपने-अपने ज़िलों में परीक्षा परिणाम जारी कर दें।
CHHATTISGARH NEWS – कोई छात्र नहीं होगा फेल –
इस वर्ष की परीक्षा नीति के अनुसार, किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण (फेल) नहीं किया जाएगा। जिन छात्रों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर से कम रहा है, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ऐसे छात्र भी आगामी कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। हालांकि, यह विशेष व्यवस्था केवल इस वर्ष के लिए है। अगले शैक्षणिक सत्र से यह नीति परिवर्तित हो जाएगी, और पुनः पूर्ववत मूल्यांकन प्रणाली लागू हो सकती है।

छात्र और अभिभावक परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं।