AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के एक निजी होटल में व्यवसायी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और दो लोगों का ज़िक्र।
अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक 32 वर्षीय व्यवसायी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने दो युवकों का नाम लिया है और उनसे क्रमशः ढाई लाख रुपये और साढ़े चार लाख रुपये लेने की बात लिखी है। नोट में मृतक ने अपने हस्ताक्षर किए हैं और सीतापुर निवासी परिजनों का मोबाइल नंबर भी अंकित किया है।
AMBIKAPUR NEWS – आर्थिक संकट से जूझ रहा था व्यवसायी –

प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक लंबे समय से आर्थिक संकट से परेशान था। हालांकि, उसने यह कठोर कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सका है। होटल रजिस्टर में मृतक ने अपना पता सीतापुर का लिखा था और कमरे की बुकिंग के समय उसने कोई अग्रिम भुगतान नहीं किया था।
AMBIKAPUR NEWS – होटल के मैनेजर के कॉल का भी कोई जवाब नहीं मिलने पर हुआ शक –
गुरुवार को होटल मैनेजर द्वारा फोन लगाया गया परंतु व्यवसायी ने कॉल रिसीव नहीं किया।शुक्रवार को जब होटल के मैनेजर ने उसे पुनः कॉल किया तो भी फोन रिसीव नहीं हुआ। कई बार कॉल करने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो स्टाफ को शक हुआ। इसके बाद होटल के दूसरे कमरे की खिड़की से देखा तो व्यवसायी को फांसी पर झूलता पाया गया।