AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में दमकल विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ… होम गार्ड के संभागीय व जिला सेनानी ने दिखाई हरी झंडी।
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर सरगुजा में अंतरविभागीय सहयोग से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 14 अप्रैल को प्रारंभ हुई और 20 अप्रैल तक विशेष “सप्ताहव्यापी अग्निशमन जागरूकता अभियान” के रूप में मनाया जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – अग्निशमन परिसर से हुई रैली की शुरुआत –

इस रैली को नगर सेना के संभागीय सेनानी राजेश पांडे और जिला सेनानी एस.के. कठपुतिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली की शुरुआत अग्निशमन विभाग परिसर से हुई, जो शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण हिस्सों से गुजरते हुए नगर सेना कार्यालय परिसर में संपन्न हुई।
AMBIKAPUR NEWS – शासकीय- निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा की होगी जांच –
इस विशेष सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों—जैसे स्कूल और कॉलेजों—तथा जिला चिकित्सालय में अग्निशमन ड्रिल एवं डेमो का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे आम जनता और संस्थान के कर्मचारी आग लगने की स्थिति में त्वरित और सही कार्रवाई करना सीख सकें। इसके अतिरिक्त, शासकीय एवं निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा की जांच की जाएगी। जहां भी सुरक्षा में कमी पाई जाएगी, वहां संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता को सुदृढ़ करना है।
Also read – छत्तीसगढ़ होम गार्ड भर्ती परीक्षा के संबंध में सूचना जारी… यहां देखें।