AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, वाटर कूलर में मिली मरी हुई छिपकली… आजाद सेवा संघ ने की वाटर कूलर साफ करवाने की मांग।
सरगुजा संभाग के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। महाविद्यालय परिसर के मुख्य भवन एवं रुषा भवन में छात्रों के लिए लगाए गए वाटर कूलर में मरी हुई छिपकली पाई गई है, जिससे छात्रों में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
AMBIKAPUR NEWS – वाटर कूलर का दूषित पाने पीने से 2 छात्रों की तबियत बिगड़ी –

गर्मी के इस मौसम में छात्रगण इन वाटर कूलर से निर्भीक होकर शीतल एवं स्वच्छ जल ग्रहण करते हैं। हाल ही में, कुछ छात्रों ने पानी पीने के बाद अस्वस्थता की शिकायत की। जानकारी के अनुसार, दो छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अंबिकापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहाँ उन्हें उल्टी, गले में खुजली और पेट दर्द जैसी समस्याएं हुईं।
AMBIKAPUR NEWS – सूचना देने के 24 घंटे बाद भी नहीं हुई वाटर कूलर की सफाई –

गैर-राजनीतिक संगठन ‘आज़ाद सेवा संघ’ ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए छात्रहित में कॉलेज प्राचार्य तथा प्रबंधन को तत्काल सूचना दी। चौंकाने वाली बात यह है कि सूचना देने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वाटर कूलर की सफाई नहीं कराई गई थी। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा द्वारा दूसरे दिन जब जाकर देखा गया, तब भी मरी हुई छिपकली वाटर कूलर में पड़ी हुई थी, जो प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा को दर्शाता है। बाद में संघ द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को पुनः चेताया गया, जिसके बाद आनन-फानन में सभी वाटर कूलर की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ।
AMBIKAPUR NEWS – आजाद सेवा संघ ने इस घटना को लेकर व्यक्त की गहरी चिंता –

फिलहाल महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। ‘आज़ाद सेवा संघ’ ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय तक दूषित पानी छात्रों के लिए उपलब्ध रहना अक्षम्य है और यह छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
AMBIKAPUR NEWS – “महाविद्यालय वाटर कूलर की नियमित सफाई और रखरखाव करे सुनिश्चित” – आजाद सेवा संघ –
संगठन ने महाविद्यालय प्रशासन से यह भी मांग की है कि सभी वाटर कूलर की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और छात्रों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस दौरान छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।