AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में तीन दिन से जारी है मौसम में उतार-चढ़ाव, जनजीवन भी हुआ प्रभावित… खेतों में गलने लगी हरी सब्जियां।
अंबिकापुर समेत पूरे सरगुजा क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है। बीते कुछ दिनों से यहां लगातार गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – दोपहर बाद हवाओं के साथ घिर आते हैं बादल –

सुबह और दोपहर तक मौसम सामान्य बना रहता है, लेकिन शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बादल घिर आते हैं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो जाती है। शुक्रवार को भी दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और फिर सरगुजा जिले सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।
AMBIKAPUR NEWS – मौसम साफ होते ही बढ़ेगा तापमान –
गुरुवार रात अंबिकापुर में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि हवा में नमी की अधिकता के कारण आने वाले एक-दो दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रह सकता है। हालांकि जैसे ही आसमान साफ होगा, तापमान में फिर से वृद्धि देखने को मिलेगी।
AMBIKAPUR NEWS – बदलते मौसम से साग-सब्जियों को पहुंच रहा नुकसान –
इस मौसम परिवर्तन से जहां एक ओर आम जनजीवन को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर खेती-बाड़ी पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं। टमाटर, पालक, बैंगन, धनिया पत्ती सहित कई हरी सब्जियों के पौधे गलने लगे हैं। इससे न केवल फसल का नुकसान हुआ है, बल्कि सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
Also read – मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अम्बिकापुर से 700 से अधिक तीर्थयात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हुई रवाना।