AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में झुलसाने लगी धूप, तेजी से बढ़ रहा दिन और रात का तापमान… जूस व ठंडे पेयों की मांग में इजाफा।
अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही सरगुजा संभाग में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अंबिकापुर समेत पूरे क्षेत्र में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। सुबह से ही तेज धूप और चुभती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। सूर्य की किरणें जैसे ही धरती पर पड़ती हैं, आग उगलने लगती हैं और शरीर झुलसने लगता है।
AMBIKAPUR NEWS – न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार हो रही वृद्धि –
1 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मौसम ने जैसे तपन का संदेश दे दिया है।

गर्मी से बचने के लिए लोग अब सतर्क हो गए हैं। बाहर निकलते समय चेहरे को कपड़े से ढकने के साथ ही लोग मौसमी फलों का सेवन कर रहे हैं। Ambikapur के गुदरी बाजार, स्कूल रोड समेत कई हिस्सों में ठंडक प्रदान करने वाले जूस और पेय पदार्थों की बिक्री में भी तेजी आ गई है। आम, बेल, गन्ना और नींबू पानी के ठेलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।