AMBIKAPUR NEWS – चैती छठ पर घुनघुट्टा बांध से शंकर घाट तक भक्ति की गूंज, छठ व्रतियों का दिखा अपार जनसमूह… सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ मांगी जीवन में खुशहाली।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – चैती छठ पर घुनघुट्टा बांध से शंकर घाट तक भक्ति की गूंज, छठ व्रतियों का दिखा अपार जनसमूह… सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ मांगी जीवन में खुशहाली।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चैती छठ के पावन पर्व पर Ambikapur के शंकर घाट समेत अन्य घाटों पर छठ व्रतियों की अपार श्रद्धा और आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। व्रतियों ने विधिपूर्वक विभिन्न अनुष्ठानों का पालन करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। वहीं, आज प्रातः उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर हवन व पूर्णाहुति के साथ इस कठिन व्रत का श्रद्धा भाव से समापन किया। घाटों पर भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने भक्ति, समर्पण और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – छठव्रतियों का घाटों पर उमड़ा सैलाब –

AMBIKAPUR NEWS

चैती छठ की धार्मिक मान्यता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कार्तिकी छठ की मानी जाती है। अंबिकापुर के शंकर घाट, पैलेस घाट, जेल तालाब और घुनघुट्टा बांध सहित विभिन्न घाटों पर इसकी भव्यता का अनुपम दृश्य देखने को मिला, जहां छठ व्रतियों का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। समितियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई का कार्य कुछ दिनों पूर्व से ही प्रारंभ कर दिया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों को विशेष रूप से सजाया गया, जहां छठ व्रतियों के बैठने और अनुष्ठानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई।

AMBIKAPUR NEWS – व्रतियों ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर कठिन व्रत का किया समापन –

श्रद्धालु गन्ना, दीप, नारियल और अन्य पूजन सामग्री से सजे सूप लेकर भक्तिभाव से छठ घाटों पर पहुंचे। भक्ति गीतों के मधुर स्वर के बीच गन्ने का मंडप सजाया गया और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार व देश की सुख-समृद्धि की कामना की गई। आज प्रातःकाल व्रतियों ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन व्रत का विधिपूर्वक समापन किया।

Also read – इन 5 एप्लीकेशन के जरिए आप बना सकते हैं फ्री में घिबली स्टाइल फोटो… यहां देखें।

Leave a Comment