CG BOARD EXAM 2025 – आज से छ.ग 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों को दी शुभकामनाएं।
आज, 1 मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से 2,40,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
CG BOARD EXAM 2025 – प्रदेश में 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए –

आज से छत्तीसगढ़ में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो गया है। इस वर्ष परीक्षा में कुल 2,40,341 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए प्रदेशभर में 2,397 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व में ही सभी केंद्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।
CG BOARD EXAM 2025 – परीक्षा केंद्रों में विषय से संबंधित शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में नहीं किया जाएगा नियुक्त –

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित केंद्र के केंद्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे, और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा केंद्रों में विषय से संबंधित शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा, जिससे निष्पक्षता बनी रहे।
कक्षा 12वीं की परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का है, जो सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश में 2,397 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
CG BOARD EXAM 2025 – 03 मार्च से शुरू होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा –
CG BOARD EXAM 2025 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से प्रारंभ होंगी। इस वर्ष कुल 3,28,450 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी भाषा के पेपर से होगी। परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए मंडल द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
CG BOARD EXAM 2025 – सीएम विष्णु देव साय ने 10वीं 12वीं छात्रों को दी शुभकामनाएं –

सीएम विष्णु देव साय ने 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा –
प्रिय विद्यार्थियों,
दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
परीक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी परीक्षार्थी अच्छी तैयारी किये होंगे।
आप सभी बिना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें। निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी।
विद्यादायिनी मां सरस्वती से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। आप सभी सफल हों।
Also read – 2 मार्च को होगा अम्बिकापुर नगर निगम के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह… सीएम साय होंगे शामिल।