AMBIKAPUR NEWS – बड़ी खबर… 14 दिन बाद फिर से शुरू हुई अंबिकापुर-रायपुर-बिलासपुर हवाई सेवा, पांच दिन का शेड्यूल जारी।
अंबिकापुर से बिलासपुर-रायपुर के लिए हवाई सेवा पिछले 14 दिनों से ठप पड़ी थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन ने बिना यात्रियों के उड़ान भरी। यात्रियों की कमी के कारण पिछले कई दिनों से फ्लाइट संचालन बंद था।
AMBIKAPUR NEWS – टिकट बुक करने के लिए फ्लाई बिग साइट डाउन –

अंबिकापुर से बिलासपुर-रायपुर के लिए हवाई सेवा 14 दिनों के बाद फिर से शुरू हो गई है। आज, यानी 28 फरवरी को, फ्लाई बिग एयरलाइन की उड़ान ने बिलासपुर के लिए उड़ान भरी। हालांकि, हवाई सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने में अभी भी कई चुनौतियाँ बनी हुई हैं, जिसके कारण यात्रियों की संख्या कम है।
AMBIKAPUR NEWS – हफ्ते में 5 दिन उपलब्ध रहेगी हवाई सेवा –

पहले, फ्लाई बिग की आधिकारिक वेबसाइट flybig.in के माध्यम से टिकट बुकिंग की जाती थी, लेकिन साइट के डाउन होने के कारण अब यात्रियों को एयरपोर्ट काउंटर से टिकट बुक कराना पड़ रहा है। इस असुविधा के चलते कई यात्री हवाई सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – सुविधा में सुधार के तहत अब सप्ताह में पाँच दिन यह हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अनुमति प्रदान कर दी है। इसी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दरिमा एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है, ताकि सेवा संचालन को सुचारू किया जा सके।