AMBIKAPUR NEWS – भोलेनाथ की बारात में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ढोल-नगाड़ों से गूंजा शहर… गौरी मंदिर में संपन्न हुआ महाकाल और माता गौरी का विवाह।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शंकर की बारात शहर में धूमधाम से निकली। लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान शिव के इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उमड़ी। ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ भोलेनाथ की बारात निकली, जो पूरे नगर में नगर भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर पहुंची। इस दौरान, महादेव के दूल्हा बनकर निकलने पर पूरे शहर में महिलाओं ने श्रद्धा भाव से उनकी आरती उतारी और उनका स्वागत किया।
AMBIKAPUR NEWS – लाल बत्ती व हूटर के साथ निकली भोलेनाथ की बारात –

इस बारात में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। महाकाल की बारात में ढोल-नगाड़ों के साथ लाल बत्तियों में सजी महादेव की सवारी निकली, जो वीवीआईपी कल्चर के तहत नेताओं और मंत्रियों के लिए देखी जाने वाली लाल बत्तियों की व्यवस्था से बिल्कुल भिन्न थी। इस बारात में तीन रंगीन बत्तियां और हूटर बजाते हुए महादेव की सवारी चल रही थी, जो सबको आकर्षित कर रही थी। तरह-तरह की लाइटों से सजी और सजाई गई यह बारात शहरवासियों के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।
AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस की दिखी सक्रियता –

इस विवाह समारोह में विभिन्न लोग, जो वधू पक्ष और वर पक्ष से जुड़े थे, उत्साह के साथ शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से शहर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, सिटी कोतवाली, गांधीनगर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखी।
AMBIKAPUR NEWS – गौरी मंदिर में संपन्न हुआ माता गौरी व भगवान शंकर का विवाह –

गौरी मंदिर में बारात पहुंचते ही धूमधाम से स्वागत किया गया। पटाखों की गूंज में “हर हर महादेव” के नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया। बारातियों के खाने-पीने की व्यवस्था शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई थी। खास बात यह रही कि गौरी मंदिर में वधू पक्ष के लोग विवाह की पूरी तैयारी के साथ बारात का स्वागत करते हुए विधिपूर्वक भगवान शंकर और माता गौरी का विवाह संपन्न कराए।
Also read – संभाजी महाराज की वीरता को समर्पित फिल्म ‘छावा’ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री… सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा।