CHHATTISGARH NEWS – संभाजी महाराज की वीरता को समर्पित फिल्म ‘छावा’ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री… सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा।
बीते 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म “छावा” कलेक्शन के मामले में लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह फिल्म न केवल देशभर, बल्कि दुनियाभर में दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय ने इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया है, यानी इसे बिना किसी अतिरिक्त कर के देखा जा सकेगा।
CHHATTISGARH NEWS – राजिम कुंभ मेला में किया ऐलान –

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म “छावा” को छत्तीसगढ़ राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री साय ने इस निर्णय का कारण बताते हुए कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम तथा शौर्य की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान राजिम कुंभ के दौरान महाशिवरात्रि के दिन किया, जो एक विशेष अवसर था। इस फैसले से फिल्म “छावा” को राज्य में और भी अधिक सराहना मिलेगी और दर्शकों को देश की वीर गाथाओं से प्रेरित होने का अवसर मिलेगा।