AMBIKAPUR NEWS – आज महाशिवरात्रि पर्व पर अम्बिकापुर में निकलेगी भगवान शिव की बारात, शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गौरी मंदिर पुलिस लाइन पहुंचेगी… रात्रि में होगा शुभ विवाह।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – आज महाशिवरात्रि पर्व पर अम्बिकापुर में निकलेगी भगवान शिव की बारात, शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गौरी मंदिर पुलिस लाइन पहुंचेगी… रात्रि में होगा शुभ विवाह।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव शंकर कीर्तन मंडली, केदारपुर द्वारा भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत, भगवान शिव की बारात दोपहर 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ एक आकर्षक शोभायात्रा के रूप में निकाली जाएगी। श्रद्धालु श्रद्धा और उल्लास के साथ इस आयोजन में भाग लेंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – गौरी मंदिर पुलिस लाइन में होगा विवाह –

AMBIKAPUR NEWS

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंबिकापुर में भगवान शिव की बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह भव्य बारात दोपहर 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गौरी मंदिर, पुलिस लाइन पहुंचेगी, जहां रात्रि के समय भगवान शिव का शुभ विवाह होगा। विवाह समारोह के उपरांत, 27 फरवरी यानी गुरुवार को, सहेली गली केदारपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महा आरती और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा।

AMBIKAPUR NEWS – शिव शंकर कीर्तन मंडली केदारपुर द्वारा पिछले 45 वर्षों से लगातार परंपरा के रूप में किया जा रहा है आयोजन –

AMBIKAPUR NEWS

यह आयोजन शिव शंकर कीर्तन मंडली केदारपुर द्वारा पिछले 45 वर्षों से लगातार परंपरा के रूप में किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर गौरी मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन होता है, साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होते हैं। इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं, जो भगवान शिव की महिमा में रत रहते हैं।

AMBIKAPUR NEWS – प्रातः काल से ही अंबिकापुर के शंकर घाट स्थित शिव मंदिर, गौरी मंदिर, महामाया मंदिर समेत अन्य विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, और इसके साथ ही कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि भक्तों को प्रसाद दिया जा सके और उनका पुण्य लाभ हो सके।

Also read – नवा रायपुर के सेक्टर-13 में 30 एकड़ भूमि पर बनेगा देश का छठवां साइंस सिटी… इस साइंस सिटी में होंगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं।

Leave a Comment