AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ… उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी सिंह।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ… उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी सिंह।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में संकाय संवर्धन कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 18.02.2025 से 24.02.2025 तक FDP (Faculty Development Programme) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इंटीग्रेटिंग इण्डियन नॉलेज सिस्टम इन टू माडेंन एजूकेशन विषय पर होगा। उ‌द्घाटन समारोह के साथ कल दिनांक 18.02.2025 को इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी सिंह रहे मुख्य अतिथि तौर पर उपस्थित –

AMBIKAPUR NEWS

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अपर संचालक सरगुजा संभाग Ambikapur, डॉ. रिजवान उल्ला ने की। उ‌द्घाटन सत्र की शुरूआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा राज्यगीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के आई. क्यू.ए.सी. के समन्वयक, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा द्वरा स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम के उददेश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि फैकल्टी को नवाचारों से युक्त होना चाहिए, फैकल्टी नवाचार को समझने का प्रयास करें और नई पीढ़ी तक उसे पहुँचाने का प्रयास करें। यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

AMBIKAPUR NEWS – “ज्ञान किसी व्यक्ति की विरासत या धरोहर नहीं” – डॉ. आर.पी सिंह –

अंग्रेजी विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ. एस.एन. पाण्डेय, ने उद्बोधन देते हुए कहा कि ज्ञान किसी व्यक्ति की विरासत या धरोहर नहीं हैं। इस क्षेत्र में हमेशा इनोवेशन होते रहे है। डॉ. आर.पी. सिंह ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुये कहा कि एफ.डी.पी. आज की जरूरत है और विभिन्न विषयों पर लगातार होना चाहिए।

AMBIKAPUR NEWS – मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. पी.पी सिंह ने उद्बोधन में कहा कि –

मुख्य अतिथि प्रो. पी.पी. सिंह, आत्मावलोकन पर जोर देते हुये कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति लगाव होना चाहिए एवं शिक्षक को ईमानदार होना चाहिए तभी इस तरह के कार्यक्रम का औचित्य होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बदलाव की जरूरत है हमें चाहिए कि हम अपने समाज एवं राष्ट्र की रक्षा करें। अध्यक्षीय उ‌द्बोधन देते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हम अपने आपको पहचानेंगें तभी विकास होगा, तथा नवाचार को सीखने के लिये ऐसे कार्यक्रम कराये जायें। शिक्षक होने के नाते हम यह जानें कि हम छात्रों को क्या दे रहे है, ज्ञान कभी खत्म नहीं होता बल्कि सीखने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है।

AMBIKAPUR NEWS – कार्यक्रम ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में किया जा रहा आयोजित –

अंत में धन्यवाद ज्ञापन के लिए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उमेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामिनी द्वारा किया गया, आयोजन सचिव डॉ. कविता कृष्णमूर्ति की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े लगभग 90 प्रतिभागी थे। यह कार्यक्रम आगामी 06 दिनों तक चलेगा जिसमें भारतीय ज्ञान परम्परा पर देश के अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगें। यह कार्यक्रम ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में संचालित किया जा रहा।

Also read – जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल हुए सस्पेंड, भारती वर्मा होंगी प्रभारी डीईओ… जानें पूरा मामला।

Leave a Comment