SURAJPUR NEWS – जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल हुए सस्पेंड, भारती वर्मा होंगी प्रभारी डीईओ… जानें पूरा मामला।
इन दिनों सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी, राम ललित पटेल, सुर्खियों में हैं। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन पर निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का मामला है।
SURAJPUR NEWS – भारती वर्मा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी –

छत्तीसगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने आरटीई के तहत निजी स्कूलों को मिलने वाली राशि में 10% कमीशन मांगा था। उनके बैग से 2 लाख रुपये और बरामद हुए। पटेल लंबे समय से रिश्वतखोरी में लिप्त थे, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।
SURAJPUR NEWS – रामरती पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों ने ACB से शिकायत की थी। 2 लाख की मांग पर 1.82 लाख की सहमति बनी थी, जिसमें पहली किश्त लेते ही पटेल पकड़े गए। राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर अंबिकापुर में नया मुख्यालय तय किया। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। सूरजपुर जिले में प्राचार्य भारती वर्मा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।