AMBIKAPUR NEWS – कल सुबह 9 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, अंबिकापुर के 48 वार्डों के पार्षदों सहित अगले मेयर का होगा फैसला।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – कल सुबह 9 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना, अंबिकापुर के 48 वार्डों के पार्षदों सहित अगले मेयर का होगा फैसला।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार नगरवासियों ने पार्षदों के साथ-साथ मेयर के लिए भी मतदान किया, यानी एक ही ईवीएम ने पार्षद और मेयर दोनों को वोट दिया गया। अब परिणाम का इंतजार है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – 15 फरवरी को मतगणना –

AMBIKAPUR NEWS

अंबिकापुर के 48 वार्डों के पार्षदों और मेयर का फैसला कल, 15 फरवरी को होगा। मतगणना अंबिकापुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रातः 9:00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए तीन मतगणना कक्ष बनाए गए हैं, जहां मतदान केंद्रवार मतगणना की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

AMBIKAPUR NEWS – इस वर्ष अंबिकापुर में कुल 63.20% मतदान हुआ, जो नगरवासियों की लोकतंत्र के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। अंबिकापुर के 48 वार्डों में कुल 1,21,454 मतदाताओं में से 76,764 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि नगर की बागडोर किसके हाथों में जाएगी।

Also read – उत्तरी पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव होने से अंबिकापुर में बढ़ी ठंड… अचानक बढ़ती गर्मी व सर्दी से सेहत पर पड़ रहा असर।

Leave a Comment