SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 एनईपी परीक्षा प्रथम सेमेस्टर के टाइम टेबल में किया गया बदलाव… जारी हुआ संशोधित टाइम टेबल, यहां देखें।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए एनईपी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने हेतु पूर्व में समय सारणी जारी की गई थी, लेकिन अब उसमें कुछ संशोधन कर नई समय सारणी प्रकाशित की गई है।
SURGUJA UNIVERSITY – संशोधित समय सारिणी जारी –

विश्वविद्यालयीन पत्र क्रमांक 02/परीक्षा/ई-03/2025, दिनांक 02.01.2025 के अनुक्रम में, सेमेस्टर परीक्षा (दिसंबर-जनवरी 2024-25) के तहत आयोजित होने वाले स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP)’ (बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बी.एससी. [गृह विज्ञान], बी.बी.ए., बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर – नियमित/स्वाध्यायी) की परीक्षाओं की समय-सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित समय-सारणी निम्नानुसार घोषित की जा रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु यह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sggcg.in पर भी उपलब्ध है।
यहां देखें परीक्षा की संशोधित टाइम टेबल
Also read – छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख़ घोषित… यहां देखें टाइम-टेबल।