CHHATTISGARH NEWS – लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का रोमांच 6 फरवरी से, रायपुर में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे दिखेंगे बड़े क्रिकेटर्स।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही लीजेंड्स 90 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है, जिसके सभी मुकाबले वहीं आयोजित किए जाएंगे। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि वे सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे।
CHHATTISGARH NEWS – 6 फरवरी से टूर्नामेंट होगा शुरू –

लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 6 फरवरी से रायपुर में आयोजित किया जाएगा। 90 बॉल टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी। दुबई जायंट्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैम्प आर्मी, बिग बॉयज़, दिल्ली रॉयल्स और राजस्थान किंग्स ने इस प्रतियोगिता के लिए अनुबंध किया है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इस टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा। वहीं फाइनल मुकाबला 18 फ़रवरी को खेला जाएगा।