CHHATTISGARH NEWS – भास्कर उत्सव को बनाने खास… आज रायपुर आ रहे हैं युगकवि डॉ. कुमार विश्वास… जमेगी कवियों की महफिल।

Spread the love

CHHATTISGARH NEWS – भास्कर उत्सव को बनाने खास… आज रायपुर आ रहे हैं युगकवि डॉ. कुमार विश्वास… जमेगी कवियों की महफिल।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दैनिक भास्कर के 36वें स्थापना उत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और अपनी कविताओं से समां बांधेंगे। डॉ. कुमार विश्वास के साथ अन्य कई जाने-माने कवि भी अपनी रचनाओं से भास्कर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

CHHATTISGARH NEWS – डॉ कुमार विश्वास के साथ सुदीप भोला, दिनेश बावरा भी सुनाएंगे कविता –

CHHATTISGARH NEWS

आज भास्कर उत्सव में “कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है” गूंजेगा क्योंकि प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास आने वाले हैं। कुमार विश्वास के साथ दिनेश बावरा, सुदीप भोला, पद्मिनी शर्मा और पीयूष मालवीय अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे भी मंच पर मौजूद रहेंगे। वे अपने खास अंदाज में हास्य और छत्तीसगढ़ी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम विधानसभा रोड स्थित रामा वर्ल्ड में आयोजित किया जा रहा है।

CHHATTISGARH NEWS – दैनिक भास्कर के रायपुर संस्करण के 36 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले, 24 जनवरी को भास्कर उत्सव के तहत योग गुरु बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार एक साथ एक मंच पर टॉक शो में नजर आए।

Also read – तपकरा क्षेत्र में भोजन की तलाश में 42 हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात…बीते दो दिनों में हाथियों ने चार मकानों को तोड़ा।