AMBIKAPUR NEWS – 76वें गणतंत्र दिवस का पीजी कॉलेज मैदान में होगा भव्य आयोजन, एसपी, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई परेड की रिहर्सल, सीएम साय करेंगे ध्वजारोहण।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – 76वें गणतंत्र दिवस का पीजी कॉलेज मैदान में होगा भव्य आयोजन, एसपी, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई परेड की रिहर्सल, सीएम साय करेंगे ध्वजारोहण।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यहां जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजामों के बीच रंगारंग और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – एसपी व कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण –

AMBIKAPUR NEWS

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा, जहां जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम की minut-to-minute योजना का अभ्यास किया गया है। 24 जनवरी को जिला कलेक्टर और सरगुजा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 26 जनवरी के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का पूर्ण रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

AMBIKAPUR NEWS – प्रातः 9 बजे से देशभक्ति कार्यक्रम होंगे शुरू –

AMBIKAPUR NEWS

इस वर्ष के समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ध्वजारोहण करेंगे और उद्बोधन देने के बाद 9:00 बजे से देशभक्ति कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन के बाद रंगीन गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। 9:47 से 9:50 तक हर्ष फायर होंगे और राष्ट्रपति महोदय की जय के नारे गूंजेंगे। 9:52 से 10:04 तक मार्च पास्ट/परेड का आयोजन होगा। इसके बाद 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:00 बजे विभागीय झांकी का प्रदर्शन और 11:30 बजे सम्मान और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। समारोह के समापन पर आभार प्रदर्शन किया जाएगा।

Also read – नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के मद्देनजर शिकायतों के लिए कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित कर मोबाइल नंबर किया गया जारी।