AMBIKAPUR NEWS – महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर छ.ग हाईकोर्ट का आगामी सुनवाई तक रोक।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर छ.ग हाईकोर्ट का आगामी सुनवाई तक रोक।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंबिकापुर में स्थित मां महामाया पहाड़ पर अवैध कब्जे से बनाए गए घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसमें लगभग 35 से 40 घर तोड़े गए। इस मामले में अर्जेंट सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने पांच दिन तक कार्रवाई रोकने के आदेश दिए हैं। इन पांच दिनों के भीतर, फॉरेस्ट की रिज़र्व भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को अपने सत्यापित दस्तावेज डीएफओ के पास प्रस्तुत करने होंगे।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे बेघर हुए लोग –

AMBIKAPUR NEWS

महामाया पहाड़ पर अवैध घरों को तोड़े जाने के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बेघर हुए लोगों ने “मकान दो” के नारे लगाए और ढाई लाख रुपये की सहायता राशि की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला और कलेक्ट्रेट परिसर का गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोका। बाद में प्रशासनिक टीम ने एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं।

AMBIKAPUR NEWS – फिलहाल हाईकोर्ट ने घरों को तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने मामले की त्वरित सुनवाई के बाद जज द्वारा पांच दिनों के लिए कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है। इन पांच दिनों के भीतर, वन भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को अपने सत्यापित दस्तावेज डीएफओ के पास जमा कराने होंगे।

Also read – गणतंत्र दिवस पर सरगुजा में सीएम साय के हाथों होगा ध्वजारोहण… जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की जारी हुई सूची।