CHHATTISGARH NEWS – गणतंत्र दिवस पर सरगुजा में सीएम साय के हाथों होगा ध्वजारोहण… जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की जारी हुई सूची।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए सूची तैयार कर ली है।
CHHATTISGARH NEWS – सरगुजा में सीएम विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण –
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण की तैयारियां कुछ दिन पहले से ही प्रारंभ हो चुकी हैं। नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड और रंगारंग देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन ने बड़े मैदान में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Also read – छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, आचार संहिता प्रभावी, चुनाव की तारीखों का ऐलान।