AMBIKAPUR NEWS – रील बनाने का जुनून ले गया जान… गौरघाट जलप्रपात में डूबे व्यक्ति का अबतक नहीं मिला सुराग।
पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला बैकुंठपुर जिले में स्थित गौरघाट जलप्रपात एक बार फिर चर्चा में है। 15 जनवरी को पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों में एक लड़के ने रील बनाने के चक्कर में डूब कर अपनी जान गंवा दी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
AMBIKAPUR NEWS – एनडीआरएफ व कोरिया डीडीआरएफ की टीम अब भी शव के तलाश में –

गौरघाट जलप्रपात में 15 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक राहुल सिंह की रील बनाने के चक्कर में पानी में डूबने से जान चली गई, और उसका शव अब तक नहीं मिला है। एनडीआरएफ और कोरिया डीडीआरएफ की टीम लगातार खोज में जुटी हुई है, लेकिन आज रविवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी युवाओं के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। गौरघाट पहले भी इस तरह की दुर्घटनाओं के लिए चर्चा में रह चुका है, लेकिन लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं।