CHHATTISGARH NEWS – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे, पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने की अधिसूचना जारी।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। इस बार राज्य सरकार ने बैलेट पेपर के बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से चुनाव आयोजित कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
CHHATTISGARH NEWS – अधिसूचना जारी –
छत्तीसगढ़ में अब नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें पूर्व निर्धारित बैलेट पेपर व्यवस्था को समाप्त करते हुए EVM से चुनाव कराने का संशोधन लागू किया गया है।
CHHATTISGARH NEWS – प्रदेश में पिछला नगरीय निकाय चुनाव 2019 में बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था। हालांकि, इससे पहले 2014 में EVM का उपयोग कर चुनाव कराए गए थे। बैलेट पेपर की व्यवस्था कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई थी, लेकिन अब फिर से EVM का प्रावधान बहाल कर दिया गया है।