ATAL BIHARI VAJPAYEE – आईए जानते हैं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जयंती पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक कुशल नेता थे, बल्कि एक प्रतिभाशाली कवि और उत्कृष्ट वक्ता भी थे। आज के दिन पूरा देश उन्हें श्रद्धा के साथ याद कर रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के सभी दलों के नेता, चाहे पक्ष के हों या विपक्ष के, उन्हें सम्मानपूर्वक स्मरण कर रहे हैं।
ATAL BIHARI VAJPAYEE – ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी, देश के बड़े सितारों में शुमार –
श्रद्धा ATAL BIHARI VAJPAYEE जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता श्री कृष्णबिहारी वाजपेयी अध्यापक थे व माता गृहणी थीं।
अटलजी बचपन से ही अंतर्मुखी और प्रतिभा संपन्न थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिक्षा मंदिर, गोरखी, बाड़ा, विद्यालय में हुई। यहां से उन्होंने 8वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की। जब वे 5वीं कक्षा में थे, तब उन्होंने प्रथम बार भाषण दिया था। उन्हें विक्टोरिया कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की।
ATAL BIHARI VAJPAYEE – पीएम मोदी ने किया याद –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लिखा कि वाजपेयी जी आज भी अनगिनत लोगों को प्रेरित करते हैं। मोदी ने याद किया कि वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने प्रौद्योगिकी को आम नागरिकों तक पहुँचाने का “पहला गंभीर प्रयास” किया और साथ ही भारत को स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से जोड़ा। यह राजमार्गों का नेटवर्क है जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे चार प्रमुख शहरों को जोड़ता है।
“हमारा राष्ट्र अटल जी का हमेशा आभारी रहेगा, जिन्होंने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। जब उन्होंने 1998 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, उस समय देश राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था। लगभग 9 वर्षों में, हमने 4 लोकसभा चुनाव देखे थे,” पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा।
Also read – छत्तीसगढ़ बना देश का पहला सर्वाधिक वन क्षेत्र वृद्धि वाला राज्य… देश के लिए बना रोल मॉडल।