AMBIKAPUR AIRPORT – अंबिकापुर से बिलासपुर व रायपुर के लिए उड़ान शुरू… आइए जानते हैं कैसे करें फ्लाइट की टिकट बुक।

Spread the love

AMBIKAPUR AIRPORT – अंबिकापुर से बिलासपुर व रायपुर के लिए उड़ान शुरू… आइए जानते हैं कैसे करें फ्लाइट की टिकट बुक।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 दिसंबर को फ्लाइ बिग कंपनी ने बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा शुरू की। यह दिन अंबिकापुरवासियों के लिए ऐतिहासिक और खास साबित हुआ। फ्लाई बिग की फ्लाइट ने 18 यात्रियों को रायपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर एयरपोर्ट तक पहुँचाया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

इस नई सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों के मन में टिकट बुकिंग को लेकर कई सवाल हैं, जैसे कि AMBIKAPUR AIRPORT से रायपुर और बिलासपुर के लिए टिकट बुक कैसे करें। तो आइए जानते हैं कि आप आसानी से टिकट बुकिंग कहाँ और कैसे कर सकते हैं।

AMBIKAPUR AIRPORT – इस प्रकार करें टिकट बुक –

AMBIKAPUR AIRPORT
  1. Flybig.in वेबसाइट पर जाएं या प्ले स्टोर से Flybig एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
  2. एप्लिकेशन खोलते ही आपको टिकट बुक करने का विकल्प दिखाई देगा। यदि आप केवल एक दिशा की यात्रा करना चाहते हैं, तो One Way चुनें, और यदि आने-जाने दोनों की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो Round Trip पर क्लिक करें।
  3. From सेक्शन में Maa Mahamaya Airport Ambikapur (AHA) का चयन करें।
  4. To सेक्शन में रायपुर या बिलासपुर को चुनें।
  5. अपनी यात्रा की Departure Date (प्रस्थान तिथि) का चयन करें।
  6. Travellers सेक्शन में यदि आप Regular Fare, Armed Forces, Senior Citizens, या Students कैटेगरी में आते हैं, तो उसका चयन करें।
  7. Search Flights पर क्लिक करें।
  8. उपलब्ध फ्लाइट विकल्प, सीटें, और भुगतान राशि आपके सामने प्रदर्शित होगी।
  9. Continue पर क्लिक करें और भुगतान प्रक्रिया पूरी कर अपनी फ्लाइट टिकट बुक करें।

Also read – रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर हवाई सेवा आज से शुरू… आइए जानते हैं अंबिकापुरवासियों को कैसा लगा पहला हवाई सफर।

Leave a Comment