AMBIKAPUR NEWS – नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज, अंबिकापुर में 48 वार्डों का आरक्षण तय – 16 महिलाओं और 12 OBC को आरक्षण… देखें 48 वार्डों की लिस्ट।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला कलेक्टर विलास भोसकर की उपस्थिति में 2019-20 में हुए आरक्षण के आधार पर परिसीमन और जनसंख्या विभाजन में बदलाव किया गया है। इस बार कुल 9 सीटें, जो पहले आरक्षित मुक्त थीं या महिलाओं के लिए नहीं थीं, अब आरक्षित हो गई हैं।
AMBIKAPUR NEWS – 48 वार्डों का आरक्षण तय –
नगरीय निकाय चुनाव के वार्डों के आरक्षण को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त की उपस्थिति में प्रक्रिया सम्पन्न हुई। बीते 2019-20 के चुनाव में कुछ अनारक्षित महिला वार्ड अब आरक्षित हो गए हैं, जिससे वर्तमान पार्षदों की चिंता बढ़ गई है। यही नहीं, विभिन्न संगठनों के सामने भी नए नेतृत्वकर्ताओं की तलाश करने की चुनौती खड़ी हो गई है।
यहां क्लिक कर देखें 48 वार्डों की लिस्ट
Also read – रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर हवाई सेवा आज से शुरू… आइए जानते हैं अंबिकापुरवासियों को कैसा लगा पहला हवाई सफर।