AMBIKAPUR NEWS – सरकार से न्याय की गुहार, अंबिकापुर से रायपुर तक बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की पदयात्रा की हुई शुरुआत।
2855 बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक बेरोजगारी के कगार पर खड़े हैं। इस स्थिति को लेकर वे अत्यंत चिंतित हैं। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने आज एक अनुनय यात्रा निकाली, जो अंबिकापुर से शुरू हुई। यह यात्रा रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने के उद्देश्य से अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से यात्रा शुरू हुई।
AMBIKAPUR NEWS – नौकरी पर खतरे को लेकर निकाली गई रायपुर तक के लिए पदयात्रा –
छत्तीसगढ़ में बीएड डिग्रीधारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है, जिससे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को झटका लगा है, जबकि डीएलएड डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों को राहत मिली है। बीएड उम्मीदवारों ने अपनी नौकरी के खतरे के विरोध में सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज मैदान से “अनुनय यात्रा” नामक पदयात्रा शुरू की है।
AMBIKAPUR NEWS – यह यात्रा रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगें रखने के उद्देश्य से की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डीएलएड धारकों की नियुक्ति के लिए दो हफ्ते का समय दिया है, जिससे 2,855 बीएड शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। अपनी नौकरी बचाने के लिए बीएड शिक्षक सरगुजा से रायपुर तक पदयात्रा कर रहे हैं।
Also read – छ.ग नगर निकाय चुनाव में जनसंख्या के हिसाब से पार्षद उम्मीदवार खर्च कर सकेंगे पैसे… जारी हुआ अधिसूचना।