AMBIKAPUR NEWS – शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में छात्रों से मनमाने ढंग से वसूला गया अतिरिक्त शुल्क… आजाद सेवा संघ ने अपर संचालक व कुलसचिव से किया शिकायत।
शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर में छात्रों से मनमाने ढंग से शुल्क वसूले जाने की शिकायत छात्रों ने राजनीतिक संगठन जाट सेवा संघ के कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की जांच के लिए अपर संचालक और विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा।
AMBIKAPUR NEWS – फोन के जरिए छात्रों ने संघ के प्रदेश सचिव को दी मामले की जानकारी –
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर के छात्रों द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि प्राइवेट फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों से मनमानी तरीके से भारी मात्रा में अतिरिक्त शुल्क वसूला गया है। संघ ने इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के सरगुजा संभाग के अपर संचालक और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनभागीदारी के नाम पर छात्रों से करीब ₹530 अतिरिक्त शुल्क लिया गया है। प्रत्येक छात्र से कुल ₹1099 की अतिरिक्त वसूली की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – माइग्रेशन व जनभागीदारी के नाम पर छात्रों से वसूले गए शुल्क –
AMBIKAPUR NEWS – इसके अलावा, प्राइवेट छात्रों द्वारा लंबे समय से परीक्षा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, लेकिन महाविद्यालय ने इस अतिरिक्त शुल्क की जानकारी या तो अनदेखी की या जानबूझकर अनजान बना रहा। वहीं, माइग्रेशन के लिए भी करीब ₹350 की वसूली की गई है, जबकि नियमानुसार माइग्रेशन जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यह मामला छात्रों के साथ गंभीर ठगी और अनियमितता का प्रतीक है।
AMBIKAPUR NEWS – संघ ने की सख्त कार्यवाही की मांग –
संघ ने मांग की है कि शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर पर सख्त कार्रवाई की जाए और छात्रों से लिए गए अतिरिक्त शुल्क पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे ग्रामीण अंचलों के अन्य महाविद्यालयों में भी शुल्क संबंधी जांच कराई जाए। संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर छात्रों को उनकी अतिरिक्त राशि वापस नहीं की गई और इस ठगी में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ द्वारा अपर संचालक कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, अरुण भास्कर, अभिषेक और अन्य छात्र उपस्थित रहे।