AMBIKAPUR NEWS – बादलों की आवाजाही से अम्बिकापुर समेत संभाग के विभिन्न हिस्सों में तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव… इन हिस्सों में बारिश की संभावना।
बीते दिनों फैंगल तूफान के कारण सरगुजा समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे कई दिनों तक बादल छाए रहे। इसके परिणामस्वरूप तापमान में हल्की गर्माहट महसूस की गई और पारा 3-4 डिग्री तक बढ़ गया। हालांकि, तूफान का असर कम होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई। अब, बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में फिर से बदलाव देखा जा रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर में दिन का पारा 26 डिग्री पार –
AMBIKAPUR NEWS अंबिकापुर में शुक्रवार की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दूसरी ओर अन्य जिलों की बात करें तो प्रदेश के 9 जिलों में आगामी 24 घंटों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। जिसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला गौरेला- पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, बिलाईगढ़- सारंगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीर धाम, खैरागढ़-छुईखदान में हल्की बारिश की संभावना है।
Also read – छ.ग पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर बिलासपुर हाइकोर्ट का आया यह बड़ा फैसला।