IDBI BANK VACANCY – आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और AAO के कुल 600 रिक्त पदों पर निकली भर्ती… इस तारीख तक करें आवेदन।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) कल से विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और 100 स्पेशलिस्ट-एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) सहित 600 रिक्तियों को भरना है।
IDBI BANK VACANCY – योग्यता –

आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं ग्रेड ओ- एएओ स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग,पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन, कृषि वानिकी रेशम उत्पादन में 4 साल की बीएससी/बीटेक/बीई की डिग्री होनी चाहिए।
IDBI BANK VACANCY – उम्र सीमा एवं आवेदन की तिथि –
आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए। वहीं आवेदक 21 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से की जा सकेगी।
IDBI BANK VACANCY – आवेदन प्रक्रिया –
- सबसे पहले आईडीबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अपनी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें। आपको एक पंजीकरण नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
- अपने व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
- फोटो, हस्ताक्षर जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेज एवं प्रमाणपत्रों को स्कैन करके अपलोड करें।
- भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) के माध्यम से करें।
- सभी विवरण जांचें और फॉर्म जमा (submit ) करें।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए रखें।