AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के हॉली क्रॉस विमेन कॉलेज में रैगिंग का मामला आया सामने… सीनियरों के उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने की न्याय की अपील।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर के हॉली क्रॉस विमेन कॉलेज में रैगिंग का मामला आया सामने… सीनियरों के उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने की न्याय की अपील।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर की छात्रा ने अपने सीनियरों पर मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उसने अपर संचालक से शिकायत की और जांच की मांग की है। छात्रा के अनुसार, यह घटनाएँ दो महीने से हो रही थीं।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – छात्रा ने बताया कि –

AMBIKAPUR NEWS

होली क्रॉस वुमेन्स कॉलेज की एक छात्रा ने अपने क्लासमेट्स और सीनियरों पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य और उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक पीजी कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत करते हुए पूरे मामले में न्याय की मांग की है। कॉलेज प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात की है।

AMBIKAPUR NEWS – दो महीने से अधिक समय से हो रही यह घटना –

छात्रा के अनुसार, यह घटनाएँ दो महीने से भी अधिक समय से हो रही हैं। यह मामला होली क्रॉस उमेश कॉलेज, अंबिकापुर का है, जहां 18 नवंबर को एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके ही क्लासमेट्स और सीनियरों ने बिना किसी कारण के उसे परेशान किया, गाली-गलौच की और आत्महत्या के लिए उकसाया। छात्रा ने बताया कि जब उसने इन बातों को स्वीकार करने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। यह घटनाएँ पिछले कई सप्ताह से हो रही थीं। छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस शिकायत को पीजी कॉलेज के प्राचार्य के पास दर्ज कराया है।

Also read – साइबर ठगों का नया हथकंडा: व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर कर रहे फोन हैक… इस हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल करें संपर्क।