AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सरगुजिहा बोली पर आयोजित की गई कार्यशाला… जानें क्या रहा खास।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सरगुजिहा बोली पर आयोजित की गई कार्यशाला… जानें क्या रहा खास।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में संस्था के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सरगुजिहा बोली में कविता, कहानी, सुआ ,दरिया आदि रचनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने बताया छत्तीसगढ़ी एवं सरगुजिहा बोली में अंतर –

AMBIKAPUR NEWS

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संस्था के प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा सरगुजा संभाग डॉ रिजवान उल्ला ने छत्तीसगढ़ी एवं सरगुजिहा बोली के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने कार्यशाला में आए हुए रचनाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा रचनाकारों की रचनाओं की प्रशंसा की। प्रोफेसर डॉ अनिल सिन्हा ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।

AMBIKAPUR NEWS – छात्रों ने दी सरगुजिहा एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुति –

कार्यशाला में कई छात्रों द्वारा सरगुजिहा एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रस्तुति दी गई जिसमे, सोन कुमारी सिंह ने अपनी रचना सरगुजिहा गीत (छोटे अकन गीत गाबो राजकर मोहाऊ,) गीत द्वारा सबका मन मोह लिया। चंदन चौहान ने अपनी रचना कविता (बरसात कर मौसम छत और छतरी बर तरसे ) प्रस्तुत किया। कलावती सिंह ने अपनी रचना ( मैं छत्तीसगढ़ महतारी के करव बखान) प्रस्तुत किया।
सीमा तिवारी – सरगुजिया भजन
शशिलता- छत्तीसगढ़ी गीत
रोशनी सेन – कविता
बृजेश प्रजापति- करमा गीत
तथा अन्य छात्र-छात्राओं एवं रचनाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

AMBIKAPUR NEWS – प्रसिद्ध रचनाकार रंजीत सारथी रहे उपस्थित –

छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के सदस्य सरगुजा के प्रसिद्ध साहित्यकार रचनाकार एवं गायक श्री रंजीत सारथी जी , श्री विजय सिंह दमाली (हाय रे सरगुजा नाचे )के रचनाकार तथा माधुरी जायसवाल ने रचनाकारों की रचनाओं को सुना एवं मूल्यांकन किया। चयनित रचनाओं का प्रकाशन छत्तीसगढ़ी भाषा की पत्रिका में कराया जाएगा।

AMBIKAPUR NEWS – शासकीय संगीत महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मानक टंडन के पुस्तक का हुआ विमोचन –

कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता, रचित मिश्रा एवं सोन कुमारी सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अजय पाल सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। डॉ मानक टंडन जी शासकीय संगीत महाविद्यालय के शिक्षक हैं, उनकी रचना ‘लेढवा’ का विमोचन इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर‌ पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Also read – इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस बल में निकली पांच सौ से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती… जानें आवेदन प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि।