AMBIKAPUR NEWS – अंबिकापुर कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान मंदिर की मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा आज।
अंबिकापुर घड़ी चौक के पास स्थित कलेक्टर परिसर में भव्य दक्षिणमुखी इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर बनाया गया है। आज रविवार को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
AMBIKAPUR NEWS – शनिवार को मां महामाया मंदिर परिसर से निकाली गई थी कलश यात्रा –
अंबिकापुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में दक्षिणमुखी इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इससे पहले, शनिवार को मां महामाया मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई थी, जिसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर कलश की स्थापना की गई।