CG SCHOLARSHIP: सत्र 2023-24 की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने उच्च शिक्षा विभाग से बढ़ोतरी की मांगी की।

Spread the love

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG SCHOLARSHIP : सत्र 2023-24 की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने की बढ़ोतरी की मांग।

◆ सत्र 2023-24 की राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करने आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने उच्च शिक्षा विभाग के नाम केलक्टर को सौंपा ज्ञापन।

◆ सर्वर की दिक्कतों के कारण छात्र नही भर पा रहे (बी.पी.एल) छात्रवृत्ति फॉर्म।

◆ गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।

CG SCHOLARSHIP: कुछ दिवस पूर्व नया रायपुर उच्च शिक्षा विभाग (छ:ग) द्वारा राज्य के समस्त महाविद्यलयों में अध्ययनरत छात्र/छात्रा जो बी पी.एल (गरीबी रेखा) श्रेणी में आते हैं उनके लिए बी.पी.एल (CG SCHOLARSHIP) छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन माध्यम से दिनाँक 01-09-2023 से 15-10-2023 तक आवेदन करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद बहुत से छात्रों ने आवेदन किया परन्तु ऑनलाइन आवेदन करने में सर्वर की दिक्कतों के कारण बहुत से छात्र फॉर्म नही भर सके। एवं स्वशासी महाविद्यालय का अबतक सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित नही हो पाने के कारण नए सत्र में प्रवेश नही हो पाया है जिसके कारण बहुत से संकाय के ऐसे छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन करने से वंचित रह गए।

प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के छात्र परेशान :


यह मामला किसी विशेष महाविद्यालय का नही है बल्कि प्रदेश के कई महाविद्यालय के छात्रों का है। Ambikapur के राजीव गांधी पीजी कॉलेज के कई छात्रों ने इसपर अधिक सक्रियता दिखाई। छात्रवृत्ति का आवेदन नही किये जाने से काफी परेशान हैं। आवेदन करने के दौरान सर्वर की परेशानी से छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। गरीबी रेखा श्रेणी में आने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुल्क अत्यंत आवश्यक रहता है। अध्ययन में सहायता मिलती है।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन :

परन्तु इस गम्भीर समस्या से छात्र काफी परेशान हैं जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की मांग की गई। इस दौरान संघ के संजय बड़ा, प्रेम कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Also read : चैतन्य देवियों ने दिये झांकी के माध्यम से एकाग्रता का संदेश।

1 thought on “CG SCHOLARSHIP: सत्र 2023-24 की छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने उच्च शिक्षा विभाग से बढ़ोतरी की मांगी की।”

Comments are closed.