AMBIKAPUR NEWS – गुदरी चौक से लेकर स्कूल रोड, देवीगंज रोड तक दुकानों में विभिन्न प्रकार की बिक रही राखियां …मिठाइयों के दुकानों पर लोगों की लग रही भीड़।
आज देश में धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा रहा है। जहां सुबह से लेकर शाम तक अंबिकापुर के बाजारों में चहल-पहल दिख रही है बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोग राखी खरीदने को मिठाई खरीदने बाजार की ओर जा रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS – दुकानों में लोगों की लग रही भीड़ –
आज रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा रहा है। जहां बहनें भाइयों की कलाई पर मुहूर्त के हिसाब से राखी बांधेंगी। साथ ही त्यौहार पर मिठाई खरीदने भी लोग दुकान की ओर जा रहे हैं। अंबिकापुर स्थित गुदरी चौक, स्कूल रोड साथ ही देवीगंज रोड में तरह-तरह की राखियां वह मिठाइयां बिक रही हैं।
AMBIKAPUR NEWS त्योहार के दो-तीन दिन पहले से ही मार्केट में मिठाईयों एवं राखियों की खरीदारी को लेकर चहल-पहल जारी है। वही त्यौहार के आने से लगभग 10 दिन पूर्व से ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सेहद को ध्यान रखते हुए मिठाई दुकानों एवं दूध से बन रहे मिठाइयों की जांच भी शुरू कर दी गई थी।
Also read – अम्बिकापुर में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम …संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा निर्माण।