CHHATTISGARH VACANCY – कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में सभी केटेगरी में कुल 94 रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 मे स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों कमांक 01 से 32 तक एंव एड्स नियंत्रण कार्यकम अर्न्तगत पद कं० 33 से 35 तक के पदों में नियुक्ति किया जावेगा।
CHHATTISGARH VACANCY – कुल 94 पदों पर निकली भर्ती –
नर्सिंग ऑफिसर (PHC), नर्सिंग ऑफिसर (ICU), नर्सिंग ऑफिसर (UHWC), नर्सिंग ऑफिसर (SNCU), नर्सिंग ऑफिसर (Nurses in Emergency care (Emergency, ए.एन.एम., सी.एच.ओ. (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), डी.पी.एच.एन., साईकेट्रिक नर्स, कमयुनिटी नर्स, साईकोलॉजिस्ट
इंस्ट्रक्टर फॉर हेयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन, कांउसलर, एच.डब्ल्यू.सी. संगवारी (काउंसलर), जू. सेकेटेरियल असिस्टेन्ट, एच.डब्ल्यू.सी. संगवारी (डाटा), ओ.टी. टेक्निीशियन, लैब असिटेंट, पीयर सर्पोटर, चतुर्थ वर्ग, सुरक्षा गार्ड, क्लीनर जैसे 94 पदों पर भर्ती निकली है।
CHHATTISGARH VACANCY – आवेदन प्रक्रिया –
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यकम अन्तगत जिला स्तर पर रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक पीडीएफ में दिए प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक…. 1.1.3/08/2024 से दिनाँक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजें अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन स्वीकर नही होंगे।